सभी संकायों के सभी सेमेस्टर की सैद्धान्तिक कक्षाएं 16 जुलाई से तथा प्रायोगिक कक्षाएं 01 अगस्त से प्रारम्भ होगी।
महाविद्यालय प्रातः 09:20 बजे से ईश वन्दना के साथ प्रारम्भ होता है जो इस महाविद्यालय का प्राण है। प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
प्रार्थना सभा के समय 09:20 से 09:40 बजे तक मुख्य द्वार बन्द रहता है। 09:20 बजे के पश्चात् आने वाले विद्यार्थी मुख्य द्वार के बाहर खड़े रहते है।
महाविद्यालय द्वारा निर्धारित गणवेश में प्रतिदिन आना अनिवार्य है। प्रत्येक शनिवार को प्रार्थना सभा में योगाभ्यास एवं स्वैच्छिक श्रमदान में सहभागिता प्रार्थनीय।
महाविद्यालय में प्रवेश करने के लिए परिचय-पत्र होना अनिवार्य है।
परिसर में अकादमिक पर्यावरण सृजन में सहगामी बनें।
परिसर में धूम्रपान एवं मध निषेध है।
परिसर को स्वच्छ, आकर्षक एवं सुन्दर बने रहने में सहयोग करें।
संस्कार आधारित आचरण हमारी विशेषता बने।
प्रार्थना में सबकी उपस्थिति अपेक्षित है।
स्वस्थ और सम्मानजनक साहचर्य विकसित करें।
कक्षाओं में टेबल एवं बेंच पर कुछ न लिखे।
कक्षाओं में मोबाइल का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित है तथा स्विच आफ रहेगा।
परिसर में बाईक का हार्न बजाना, हेलमेट के बिना तथा तीन लोगों को बैठाकर प्रवेश करना प्रतिबन्धित है।
15 अगस्त, 2 अक्टूबर, 26 जनवरी को उपस्थिति अनिवार्य है।
ब्रम्हलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज एवं ब्रम्हलीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज की पुण्यतिथि पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थिति अनिवार्य।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह-4 दिसम्बर की शोभायात्रा एवं 10 दिसम्बर के मुख्य समारोह में गणवेश में उपस्थिति अनिवार्य है।
04 दिसम्बर को अनुपस्थित रहने की दशा में अर्थदण्ड देय होगा।
Guidelines for newly admitted students
Theoretical classes for all semesters across all faculties will commence on July 16, and practical classes will begin on August 1.
The college starts at 9:20 AM with the "Ish Vandana" (a prayer), which is the soul of our institution. Attendance at the prayer assembly is mandatory for all students.
During the prayer assembly from 9:20 AM to 9:40 AM, the main gate remains closed. Students arriving after 9:20 AM must wait outside the main gate until the assembly concludes.
Students are required to wear the college-prescribed uniform daily. Participation in the yoga session and voluntary community service during the prayer assembly every Saturday is highly encouraged.
Possession of an identity card is mandatory for entry into the college premises.
Contribute to maintaining an academic environment conducive to learning.
Smoking and alcohol consumption are strictly prohibited within the campus.
Assist in keeping the campus clean, attractive, and beautiful.
Uphold conduct based on moral values as our distinctive feature.
Attendance at the prayer assembly is expected from all.
Develop healthy and respectful relationships among peers.
Do not write on tables and benches in classrooms.
Use of mobile phones is strictly prohibited in classrooms; they must be switched off.
Honking, riding without a helmet, and carrying more than two passengers on motorcycles within the campus are prohibited.
Attendance is mandatory on August 15, October 2, and January 26.
Attendance at the memorial service held at Gorakhnath Temple on the death anniversaries of Brahmleen Mahant Digvijaynath Ji Maharaj and Brahmleen Mahant Avedyanath Ji Maharaj is mandatory.
Participation in the procession on December 4 and attendance at the main ceremony on December 10, both in uniform, are mandatory to honor the founders of Maharana Pratap Education Council.
Absence on December 4 without valid reason will result in a fine.